Sunday, July 29, 2012

एक कप दूध के इस नुस्खे से टांसिल्स की प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी


अधिकतर मौसम बदलने पर लोगों में टांसिल्स की समस्या देखने में आती है। इसीलिए मौसम के परिवर्तन पर या दिन के समय घर से बाहर रहने वाले या किसी

भी कारणवश तेज धूप और गर्मी में रहने के बाद लोग एकदम ठंडा पानी पी लेने पर टांसिल्स की समस्या हो जाती है। यही कारण है कि तापमान में बार-बार होने वाले बदलाव के कारण लोगों कोखानपान का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। इसके अलावाये कुछ घरेलु उपाय हैं जिन्हें अपनाकर भी टांसिल्स की समस्या में राहत मिलती है।
- एक कप दूध में आधा छोटा चम्मच पिसी हल्दी मिलाकर उबालें। छानकर चीनी मिलाकर पीने को दें। विशेषरूप से सोते समय पीने पर तीन चार दिन में आराम मिल जाता है।
- कच्चे पपीते को दूध में मिलाकर गरारे करें। हफ्ता भर करने से यह समस्या दूर होजायेगी।
-जब खांसी,जुखाम,टांसिल्स एवं, सांस की तकलीफ हो तब दही का सेवन न करें तो अच्छाहोगा।
- टांसिल्स में भी गाजर का रस पीने की सलाह दी जाती है।आराम मिलता है।
- मेथी के चूर्ण तथा काढ़े से स्नायु रोग,बहु-मूत्र,पथरी,टांसिल्स,में लाभ होताहै।
- गुनगुने पानी में नमक मिलाकर गरारे करें।

4 comments:

Shanti Garg said...

बहुत ही जरूरी जानकारी....

virendra sharma said...

जनोपयोगी नुस्खे हैं तमाम .शुक्रिया .
ram ram bhai
सोमवार, 6 अगस्त 2012
भौतिक और भावजगत(मनो -शरीर ) की सेहत भी जुडी है आपकी रीढ़ से

Sanju said...

nice presentation....
Aabhar!
Mere blog pr padhare.

Madan Mohan Saxena said...

बहुत ही जरूरी जानकारी.बेह्तरीन अभिव्यक्ति .शुभकामनायें.



http://madan-saxena.blogspot.in/
http://mmsaxena.blogspot.in/
http://madanmohansaxena.blogspot.in/